बिहार

हाजीपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन!

2025 में 225 सीट जीताकर नीतीश को सीएम बनाना

केन्द्र में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं !

हाजीपुर:-अक्षय वट राय स्टेडियम, हाजीपुर में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन “कार्यकर्ता सम्मेलन” का शुभारंभ हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेo) हम के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉoअनिल सिंह जी, कुमार सुभम (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा), बैजू कुमार (प्रदेश महासचिव) ने सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ किया और एनडीए के समर्पित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर संगठन की शक्ति और आगामी रणनीति पर मार्गदर्शन दिया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले कई बरसों में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। कार्यकर्ता अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।उन्होंने कहा कि पिछले 15 जनवरी से बिहार के अलग-अलग जिलों में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू किया गया है। सभी जगह पर कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि 2025 के बिहार उजड़ा और मरा हुआ था। घर से निकलने में लोगों को डर लगता था। शाम 5:00 बजे के बाद व्यापारी दरवाजा बंद कर देता था। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार के सभी क्षेत्रों में विकास हुआ।बिहार में विकास का उमंग है, उन्होंने कहा कि 2025 में 225 सीट जीताकर सरकार बनाना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव में जुटने की बात कही।

oplus_32

इस अवसर पर जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी, लोजपा (आर) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी,रालोमो के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चौधरी जी, माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह जी, माननीय विधायक श्री लखेंद्र पासवान जी, माननीय विधायक श्री संजय सिंह जी, माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल जी, माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री दशई चौधरी जी, सम्मानित विधान पार्षदगण, पूर्व विधायकगण एवं सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल हाजीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मंत्री दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर खूब प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को मोतियाबिंद हो गया, इनके आंख के ऑपरेशन के लिए नीतीश कुमार ने पटना में एक बहुत बड़ा अस्पताल बनवा रहे हैं। चुनाव से पहले अस्पताल खुल जाएगा।उन्होंने कहा कि विपक्ष को जो विकास, रोजगार एवं बिहार में कानून का राज दिखाई नहीं पड़ता है, आंख का ऑपरेशन कराने के बाद सब कुछ दिखाई पड़ेगा। दिलीप जायसवाल के भाषण के दौरान मंच के सामने एक कार्यकर्ताओं ने उमेश कुशवाहा के विरोध में बैनर  को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।    इसी बीच दिलीप जायसवाल ने मंच से गीत गाना शुरू कर दिया। बिहार में का बा, बिहार में एनडीए के सरकार बा, और बिहार में का बा, कानून के राज बा, आज भी है और कल भी रहेगा, हरा बा, भगवा ब्लू बा कि लाल बा, बिहार में एनडीए के सरकार बा, नीतीश कुमार के राज बा, आज भी है और कल भी रहेगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में 2005 से पहले लालटेन जलता था। लेकिन आज नीतीश कुमार के राज में पूरे बिजली जल रही है। उन्होंने कहा कि बचपन में देखा था कि एक मोकामा में नदी पर पुल बना हुआ था।‌आज कटिहार से बक्सर तक गंगा नदी पर पुरे बिहार में पुल ही पुल दिखता है।

केन्द्र में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में हुए उप चुनाव ने साबित कर दिया कि केन्द्र में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार में सीएम नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है।उन्होंने कहा एक राज कुमार है जो इसी जिले के एक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, माई बहिन योजना लागू करने को लेकर सभी जगह नेता बनते हैं। जब मौका मिला तो काम नहीं किया, दूसरे का क्रेडिट लेने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।

2025 की विधानसभा चुनाव में जुट जाएं कार्यकर्ता

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। बिहार में एनडीए पुरी तरह एकजुट है। उन्होंने बिहार में 2005 से पहले कुछ नहीं था। किसी क्षेत्र में विकास नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा कि घर से बाहर परिवार के साथ निकलने में दिक्कत होती थी। उन्होंने कहा कि पांचो दलों के नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट है। बूथ स्तर तक आपस में सामंजस स्थापित करें। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी प्रत्याशी को चुनाव जिताएं।उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है। 2025 में 225 फिर से नीतीश कुमार। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार में एनडीए गठबंधन को 225 सीट जीताकर नीतीश कुमार को पुनः बिहार का सीएम बनाना है।उन्होंने कहा कि हाजीपुर में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी कार्यकर्ताओं की संख्या देखकर लगता है कि एनडीए के कार्यकर्ता सभी एकजुट है। चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं ने अभी से कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा के संदेश को लेकर हम लोगों को भेजा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!