शुक्रवार 7 फरवरी को पटेल मैदान में एन डी ए कार्यकर्ता सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। कार्यकर्ता सम्मेलन से पूर्व गुरूवार को पटेल मैदान में एनडीए से जुड़े भाजपा विधायक आलोक रंजन, जदयू विधायक गुंजेश्वर साह, लोजपा नेता संजय कुमार सिंह सहित घटक दलों के जिलाध्यक्षों ने समीक्षा बैठक की । अवसर पर सहरसा के विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के सफल प्रयास से आज बिहार का विकास अव्वल स्थान पर हुआ है तथा शुक्रवार को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में हम सभी एन डी ए के साथी 2025 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। लोजपा नेता संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं। इस अवसर पर जदयू प्रमंडलीय पर्यवेक्षक अशोक बादल,भाजपा के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ,
लोजपा के जिला अध्यक्ष महेंद्र शर्मा , राष्ट्रीय लोक मंच के प्रदेश के नेता शिवेंद्र सिंह जिशू , जदयू के जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
साथ ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) हम , से राजेंद्र यादव, रवींद्र शास्त्री, बैजू कुमार राय (प्रदेश महासचिव )
जिला अध्यक्ष राम रतन ऋषिदेव,रमन यादव के मौजुदगी में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ