Uncategorized
Indian Railway New Rules 2025: 1 जुलाई से रेलवे कर रहा है ये बदलाव
1 जुलाई से रेलवे कर रहा है ये बदलाव
ट्रेन से करते हैं सफर? 1 जुलाई से होंगे रेलवे में क्या-क्या बदलाव; कितना बढ़ेगा किराया.
अब 1 जुलाई से तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक (IRCTC Aadhaar link) होगा. रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट तक केवल आधार लिंक्ड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे. इस विंडो में रेल एजेंट टिकट नहीं काट पाएंगे.
नई दिल्ली। रेलवे कम समय और कम पैसे में लंबा सफर तय करा देता है। अगर आप भी रेलवे में सफर कर देते हैं तो इन बदलावों के बारे में आपका जानना जरूरी है। रेलवे ने एसी, नॉन एसी और सेकंड क्लास कोच के कीमतों में बढ़ोतरी की है।
हालांकि रेलवे विभाग की मानें तो ये बढ़ोतरी 5 सालों बाद की गई है। इससे पहले रेलवे ने साल 2020 में कीमतों में बदलाव किया था। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले 12 सालों में रेलवे की ओर से ये सबसे कम बढ़ोतरी हुई है।
कितना बढ़ेगा दाम?
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने अलग-अलग कोच के टिकट प्राइस में अलग-अलग बढ़ोतरी की है।
- सेकंड क्लास- इस कोच की रेलवे टिकट में आधे पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है।
- नॉन एसी या स्लीप क्लास- इसकी टिकट में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
- एसी क्लास- इसमें 2 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।
- ये बात ध्यान देने वाली है कि रेलवे की ओर से एमएसटी (MSTs) और Suburban Train के प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
अब सवाल ये है कि क्या अगर किसी ने 1 जुलाई 2025 से पहले टिकट बुक की है, तो उसे भी बढ़ती कीमत देनी होगी। आपको बता दें कि टिकट प्राइस में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। इससे पहले की गई टिकट आपको पहले वाले दामों में ही मिल जाएंगे
- ट्रेन में बहुत से लोग तत्काल टिकट से ही यात्रा करते हैं। इनके लिए भी रेलवे की ओर से बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब तत्काल टिकट बुक करने पर रिजर्वेशन के समय ही आधार कार्ड डिटेल्स देनी होगी।
इसके साथ ही रेलवे ने चाट अब 4 घंटे की जगह 8 घंटे पहले ही आ जाएगा।